
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की दोपहर घर के आंगन में सो रही चार वर्षीय बालिका के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया। बालिका के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बालिका अपने घर के आंगन में चारपायी पर सोई हुई थी। परिवार के लोग घर पर नहीं थे। इसी बीच बालिका का 20 वर्षीय चचेरा भाई वहां पहुंचा और मौका देख कर मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बालिका की चीख सुनकर स्वजन पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। बालिका ने अपने माता-पिता को आपबीती बताई। परिजन बालिका को लेकर बबुरी थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबिश देकर गांव से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।