ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चार कार्यकाल, आठ साल, फिर भी सैयदराजा बदहाल, विकास के दावों पर बिफरे पूर्व विधायक मनोज, खोलेंगे मोर्चा

चंदौली। सरकार के आठ साल तक सुशासन नीति कार्यक्रम के आयोजन और विकास के दावों पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को भी घेरने की कोशिश की। आरोप लगाया कि चार कार्यकाल, आठ साल, फिर भी सैयदराजा बदहाल। विधायक ने कोई विशेष काम नहीं किया।

 

उन्होंने कहा कि 2015 में सेना भर्ती हुई, लेकिन पिछले आठ सालों में सेना भर्ती नहीं हुई, जबकि चुनाव के दौरान सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों ने इसका वादा किया था। सैयदराजा में इतने दिनों में कोई तकनीकी की पढ़ाई कराने वाला कॉलेज, महाविद्यालय नहीं बना। धानापुर को अलग तहसील का दर्जा नहीं मिला। कोई पंप कैनाल नहीं बना। विधायक सुशील सिंह ने चोचकपुर पुल को पक्का कराने का वादा किया था, लेकिन अभी तक नहीं बना। पीपा पुल को बंद कर महाकुंभ में ले जाया गया वह अभी तक वापस नहीं आया। इसको लेकर विधायक को पहल करनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि कोई पावर हाउस नहीं बना। किसी फायर स्टेशन अथवा हॉस्पिटल का निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में विधायक का कोई योगदान नहीं है। योगदान सिर्फ इतना है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज को स्वशासी कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!