
चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के सोनहुल गांव में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त गांधीनगर निवासी रामकिसुन (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद के रूप में हुई है, जो गांव के भूतपूर्व प्रधान थे।
मृतक की बाइक मौके से बरामद हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनकी जेब से ₹47,700 नकद और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया जा रहा है कि रामकिसुन पिछले डेढ़ महीने से पीलिया से ग्रसित थे और शराब का सेवन करते थे।
परिजनों के मुताबिक, वे शुक्रवार को बाड़े पर गए थे। बारिश के चलते रास्ते में फंस गए और रात में घर लौटते समय सोनहुल गांव के पास एक टिन शेड के नीचे रुक गए थे। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो उनका शव वहीं पड़ा मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी ह प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

