चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह ने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के परिजनों से की भेंट, आर्थिक मदद की, बच्चियों को अपने विद्यालय में मुफ्त पढ़ाएंगे

चंदौली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह शुक्रवार को जसौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में स्वर्गवासी हुए पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने राकेश यादव के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।छात्रबली सिंह ने शोकाकुल पिता श्यामा प्रसाद यादव समेत परिवार के सदस्यों से बातचीत की और कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने आर्थिक मदद के साथ यह घोषणा भी की कि राकेश यादव के बच्चों को उनके विद्यालय SRVS में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।उन्होंने कहा कि राकेश चन्द्र यादव ने अपने जीवनकाल में पत्रकारिता के माध्यम से समाज को दिशा देने और जनहित के कार्यों में योगदान दिया। उनके निधन से समाज को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़ा होना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।छात्रबली सिंह ने याद किया कि राकेश यादव न केवल एक उत्कृष्ट पत्रकार थे, बल्कि एक जीवंत और सकारात्मक व्यक्तित्व के धनी भी थे। उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक पत्रकारिता और समाजसेवा में योगदान दिया। सिंह ने कहा कि अब समाज का दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में परिवार को सहयोग और संबल प्रदान किया जाए।

Back to top button