
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के पास स्थित तालाब में भारी संख्या में मछलियों की अचानक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तालाब में तैरती मृत मछलियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
स्थानीय मछुआरों और निवासियों का कहना है कि यह कोई स्वाभाविक घटना नहीं। आशंका जताई कि किसी ने जानबूझकर पानी में ज़हरीले रसायन या दवा डाल दिया होगा, इसकी वजह से मछलियां मर रही हैं।
घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग को दे दी गई है। विशेषज्ञों की टीम से पानी और मृत मछलियों के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है ताकि सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल, क्षेत्रीय लोगों से तालाब के पानी के संपर्क से बचने की अपील की गई है।