fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो गांवों में किसानों की फसल व संपत्ति राख, भारी नुकसान

चंदौली। जिले के ग्राम हुदहुदीपुर और पपरौल गांवों में आग लगने की दो घटनाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। हुदहुदीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया, वहीं पपरौल गांव में एक किसान के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक हो गई।

 

हुदहुदीपुर में शाम करीब 5 बजे बिजली आने के तुरंत बाद तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल धू-धू कर जल उठी। ग्रामीणों और युवाओं ने मिलकर ट्रैक्टर से जुताई और रोड टैंकर से पानी का छिड़काव कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसान उमाशंकर सिंह की ढाई बीघा, कपिल देव सिंह, ऋषभदेव सिंह, रामजी सिंह की दो बीघा, सिंहासनि देवी की एक बीघा और सुदर्शन सिंह की दो बीघा फसल जलकर राख हो गई। लेखपाल अनिल गुप्ता को घटना की सूचना दी गई है।

 

दूसरी घटना ग्राम सभा पपरौल, पोस्ट डबरिया, थाना धानापुर क्षेत्र की है, जहां प्यारे पांडेय पुत्र सिरी पांडेय के घर में आग लग गई। इस घटना में उनकी गेहूं की फसल, पशुओं के लिए रखा भूसा, गहने और करीब 45 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। सूचना 112 नंबर पर दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

 

Back to top button