fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : कुंडा कला में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, चार घायल, मुकदमा दर्ज

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा कला गांव में बीती रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शीला देवी, पत्नी चंद्रभूषण चौहान की ओर से 12 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई, जबकि प्रेमनाथ चौहान ने 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। विवाद जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

मारपीट में एक पक्ष से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Back to top button