fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : चंदौली जिले के धीना स्टेशन पर रुकेंगी फरक्का एक्सप्रेस और हावड़ा अमृतसर, रेल मंत्रालय की ओर से जारी हुई उद्घाटन की तिथि

चंदौली। अमृतसर-हावड़ा मेल और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अब धीना स्टेशन पर होगा। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित कर दी है। इसके बाबत दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने पत्र भेजकर जानकारी दी है।

 

रेल मंत्रालय के निर्देश पर गाड़ी संख्या 13005/13006 अमृतसर-हावड़ा मेल और 13413/13414 (नया गाड़ी नंबर – 15733/15734) भटिंडा-बलुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का धीना स्टेशन पर ठहराव होगा। 23 मार्च को इसका उद्घाटन होगा। हावड़ा-अमृतसर का ठहराव सायंकाल 18.24 बजे और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव 18.40 बजे होगा।

 

दरअसल, कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन ठप हुआ था। उसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, लेकिन छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव नहीं हो रहा था। इसके चलते यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर काफी दिनों से मांग हो रही थी। जनप्रतिनिधियों ने भी इसको लेकर रेल मंत्री से मिलकर मांग की थी। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से धीना स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी गई है।

Back to top button