
चंदौली। जिले के मुगलसराय क्षेत्र के डांडी स्थित एक आटा मिल में सोमवार देर रात भीषण हादसा हो गया। मिल में चल रही आटा चक्की अचानक फट गई, जिससे मौके पर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में आजमगढ़ निवासी मजदूर मुख्तार भारती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2-3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मुगलसराय थाना अध्यक्ष गगन राज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि हादसे के तुरंत बाद मिल प्रबंधन ने घायल मुख्तार भारती को बनारस स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया और अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आटा मिल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि मिल की तकनीकी स्थिति, मशीनों की जांच और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।