
चंदौली। पड़ाव क्षेत्र में किन्नर समुदाय के सदस्यों पर हमला और लूट की घटना से नाराज किन्नरों ने गुरुवार को मुगलसराय कोतवाली का घेराव किया। पुलिस को घटना से अवगत कराया। साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
बताया कि रिंकी किन्नर और उनके सहयोगी पर कुछ स्थानीय किन्नरों और युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रिंकी किन्नर घायल हो गईं और उनके साथी शिवम की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना के दौरान रिंकी किन्नर के पास मौजूद डायमंड की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान भी लूट लिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों की संख्या करीब 20 थी, जिन्होंने चारों ओर से घेरकर हमला किया और मारपीट के दौरान सामान छीन लिया।
इस हमले को लेकर किन्नर समुदाय में आक्रोश है। गुरुवार को लगभग 50 की संख्या में किन्नर मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मनबढ़ किन्नर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं और अपने साथ स्थानीय लड़कों की टोली लेकर छिनैती और मारपीट करते हैं। किन्नर समुदाय ने मांग की कि पुलिस सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करे और इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाए।

