
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रामरूपदासपुर गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घर के निर्माण कार्य के दौरान लोहे की सीढ़ी हाई टेंशन तार को छू गई, जिससे उसमें करेंट उतर गया। 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 45 वर्षीय व्यक्ति आंशिक रूप से झुलस गए।घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है।
गांव निवासी मुसाफिर यादव के भाई का गांव के बाहर नया मकान बन रहा है। मुसाफिर यादव वहां लोहे की सीढ़ी लेकर पहुंचे थे। उनके साथ गांव के ही रमेश कन्नौजिया भी मौजूद थे। दोनों मिलकर छत पर सीढ़ी चढ़ा रहे थे कि अचानक सीढ़ी ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार को छू गई।
इस दौरान मुसाफिर यादव का चप्पल निकल गया, जिससे उन्हें जोरदार करेंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रमेश कन्नौजिया चप्पल पहने होने के कारण आंशिक रूप से झुलस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया।