क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: वृद्ध महिला की सिर कूंचकर हत्या घर में मिला शव, एसपी मौके पर

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली  अंतर्गत दुलहीपुर गांव में 65 वर्षीय महिला की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। घर में ही महिला चमेला देवी (पत्नी स्व. विजय सिंह) का रक्त रंजित शव मिला। गांव वालों ने बताया कि पति की मौत के बाद से ही घर पर अकेली रहती थीं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई । एसपी आदित्य लांघे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने देर रात घर में घुसकर चमेला देवी की सिर कूंचकर हत्या कर दी। सुबह दूध देने आई एक बच्ची ने घर में शव देखा और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। शव के पास ईंट और पत्थर पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं से महिला की हत्या की गई।

सूचना पर कोतवाल गगन राज सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है।

Back to top button