ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : डीएम ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन और जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाही पर एक्सईएन और एई को नोटिस, वेतन रोकने का निर्देश, ठेकेदार को पेनाल्टी   

चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने गुरुवार को जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेड बिल्डिंग और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। वहीं अन्य व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। इस दौरान लापरवाही सामने आने पर एक्सईएन विद्युत और एई पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम की सख्ती से संबंधित अधिकारियों में खलबली मची रही।

डीएम ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन मेडिकल कालेज बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक बिजली आपूर्ति शुरू न होने पर गहरी नाराजगी जताई। अधिशासी अभियंता विद्युत को एक सप्ताह के भीतर नव निर्मित भवन में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। विद्युत व्यवस्था अब तक सुनिश्चित न करने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही कार्य में लेटलतीफी पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को तीव्र गति से माह के अंत तक निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के सामने ठेले पर दुकान लगाकर अतिक्रमण को तत्काल हटाने और नगर पंचायत व एनएचआई को नाले की सफाई एवं उसे ढकने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात डीएम ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता देखी। जिलाधिकारी ने अधिक मजदूरों को लगा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर्माण में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की उच्च गुणवत्ता रखने तथा समय समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा। ईंट की गुणवत्ता की जांच कर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए मानक के अनुरूप ही मैटेरियल प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर एई पीडब्लूडी (भवन) को समयबद्ध तरीके से उपयोग हो रहे ईंटों की जांच न कराने पर स्पष्टीकरण के साथ कांट्रेक्टर पे पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया।

 

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अमित सिंह,उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार,कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!