चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम ने निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई व तहसील भवन का किया निरीक्षण, लापरवाही पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने व रिकवरी का दिया निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन (DM Isha Duhan) ने गुरुवार को नौगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई (ITI) कालेज व तहसील भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान काम की रफ्तार काफी धीमी मिली। अफसरों ने बताया कि पूर्व ठेकेदार की ओर से अब काम नहीं कराया जा रहा है। इस पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही रिकवरी के निर्देश दिए।

DM inspection

निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कालेज नौगढ़ के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के उपस्थित अभियंता ने बताया कि 13.55 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य 2023 तक पूर्ण किया जाना है। हालांकि मौके पर कार्य की गति काफी धीमी दिखी। अफसरों ने बताया कि पूर्व ठेकेदार की ओर से अब कार्य नहीं कराया जा रहा है। डीएम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई फौरन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के उपस्थित अभियंताओं को अतिरिक्त क्षमता के साथ बाउंड्रीवाल सहित समस्त निर्धारित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व तेजी के साथ कराते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। वहीं तहसील के प्रशासनिक भवन के निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया कि निर्धारित अवधि में तेजी से कार्य कराते हुए भवन का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। 948.36 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने दिसंबर के अंत तक पूर्ण कराने की हिदायत दी। नौगढ़ एसडीएम को निर्माण कार्य की मानीटरिंग के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम सहकारी समिति नौगढ़ में बने धान क्रय केंद्र का भी जायजा लिया। धान खरीद के विषय में पूछताछ कर जानकारी ली। क्रय केंद्र पर किसानों द्वारा धान बेचा जा रहा था। मौके पर अपना धान विक्रय कर रहे किसान रजीउद्दीन खां से पूछताछ करने पर उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि क्रय केंद्र पर सहूलियतपूर्वक किसानो का धान खरीदा जा रहा है। कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसकी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य, एसडीएम नौगढ़, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत अन्य रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!