fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम व एसपी ने जमकर खेली होली, पुलिस लाइन में उड़ा अबीर-गुलाल, रंगों की हुई बौछार

चंदौली। होली के एक दिन बाद यानी मंगलवार को पुलिस व अधिकारियों ने रंगोत्सव मनाया। डीएम व एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान अबीर-गुलाल उड़े। वहीं रंगों की बौछार हुई। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा की।

दरअसल, होली के दिन पुलिस व प्रशासनिक अमला शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहता है। ऐसे में एक दिन बाद होली मनाई जाती है। पुलिस लाइन में एसपी डा. अनिल कुमार के साथ पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया। इस दौरान रंग-गुलाल और अबीर लगाकर एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। वहीं जिलाधिकारी व एसपी आवास पर भी होली खेली गई। होली को लेकर पुलिसकर्मियों में उत्साह देखने को मिला।

Back to top button