चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : DM और SP ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद, टीम गठित कर प्रकरणों के निस्तारण का दिया निर्देश

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने दो प्रकरणों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम गठित कर जल्द निस्तारण का निर्देश दिया। प्रार्थनापत्रों पर कार्रवाई में सुस्ती पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 103 मामले आए। इसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने दो प्रकरणों में टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देश दिए गए। कहा कि वरासत के प्रकरणों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तय समय में विभागीय कार्रवाई पूरी की जाए। अधिकारी-कर्मचारी सरकार की मंशानुरूप कार्य करें। समस्या का त्वरित निदान करने की कोशिश करें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने लोगों को प्राधिकरण की मदद लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि 11 फरवरी को मेगा राष्ट्रीय लोग अदालत तक अधिक से अधिक उन वादों को चिन्हित कर लें, जिनका निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराया जा सके। आयोजन में जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!