 
						चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी आदित्य लांघे ने तीन थानों के प्रभारी बदल दिए हैं । अलीनगर थाना प्रभारी रहे शेषधार पांडे को लाइन में बुला लिया गया है जबकि एसपी के पीआरओ विनोद मिश्रा अलीनगर के नए प्रभारी होंगे। कंदवा थाना प्रभारी के निलंबन के बाद खाली चल रहे रिक्त पद पर हरि नारायण पटेल को भेजा गया है।
ये रही ट्रांसफर लिस्ट

 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

