
चंदौली। विकास खंड धानापुर के निदिलपुर गांव में सरकारी जमीन पर मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह जमीन राजस्व अभिलेखों में खाद का गड्ढा (रकबा 0.0240 हेक्टेयर) दर्ज है।
ग्रामीणों ने वर्ष 2019-20 में इस भूमि पर भगवान बुद्ध मंदिर स्थापित किया था। इसके बाद एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मंदिर परिसर को चारदीवारी से घेरकर गेट लगवा दिया। अब वह व्यक्ति रात में चबूतरा बनवाकर अपने परिजनों की प्रतिमाएं स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।
पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि बुद्ध मंदिर आस्था का केंद्र है, लेकिन गांव के दबंग लोग इसे निजी जमीन बताकर अपनी प्रतिमाएं लगाना चाहते हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदनराज कपूर के निर्देश पर लेखपाल संजय पचौरी ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसके बावजूद रात में निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर काम रुकवाया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के जाते ही कार्य पुनः शुरू कर दिया गया।
एसडीएम कुंदनराज कपूर ने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन पर किसी व्यक्ति की प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में केवल भगवान बुद्ध की मूर्ति रहेगी और किसी भी व्यक्ति विशेष की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी।