ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गांव के पंचायत भवन के पास किशोरी के साथ की गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र में गांव के पंचायत भवन के पास किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

26 जुलाई को शाम करीब 5 बजे 14 वर्षीय किशोरी अपनी बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए किशोरी पंचायत भवन के पास रुक गई। इसी दौरान दूबेपुर निवासी रोहित ने उसे अकेला पाकर कथित तौर पर छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता के पिता द्वारा थाना चकिया में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने लड़की के साथ छेड़खानी के साथ ही अश्लील हरकतें करने की कोशिश की।

 

हालांकि, इसी बीच पीड़िता के मौसेरे भाई और गांव के 8-10 अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।

Back to top button
error: Content is protected !!