rail newsचंदौली

Chandauli News : दिनेश सिंह तोमर होंगे डीडीयू आरपीएफ के नए कमांडेंट, जेथिन बी. राज का तबादला, बेपटरी हुई व्यवस्था को दुरुस्त करने की चुनौती

चंदौली। दिनेश सिंह तोमर डीडीयू आरपीएफ के नए कमांडेंट होंगे। जेथिन बी राज का तबादला कर दिया गया है। आरपीएफ निदेशक विनीत कुमार ने तबादला आदेश जारी करते हुए तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

 

जेथिन बी राज के कार्यकाल के दौरान डीडीयू आरपीएफ आरोपों से घिरी रही। इसी साल शराब तस्करों द्वारा आरपीएफ के दो जवानों की हत्या का मामला सामने आया। दोनों जवानों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। इसके अलावा आरपीएफ कमांडेंट ऑफिस के लिपिक युवराज सिंह ने जवानों की तनख्वाह और फंड से लगभग तीन करोड़ का गबन किया। वहीं ट्रेनों के जरिये शराब तस्करी के आरोप लगते रहे। आरपीएफ इसे रोक नहीं सकी।

 

आरपीएफ के नए कमांडेंट की कमान अब दिनेश सिंह तोमर के हाथ में होगी। उनके सामने भी तस्करी रोकने समेत अन्य चुनौतियां रहेंगी। दिनेश सिंह तोमर रेलवे सुरक्षा बल के मध्यम वरिष्ठता वाले अधिकारी हैं। बिलासपुर रेलमंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रह चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!