fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मां बगलामुखी जयंती पर उमड़े श्रद्धालु, शंखनाद और शहनाई से गूंजा मंदिर प्रांगण

चंदौली। चहनियां क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव में सोमवार को भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मां बगलामुखी भगवती की जयंती मनाई गई। वैशाख शुक्ल अष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मां की पूजा-अर्चना के बाद विधिवत रूप से हवन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर देवी से अपने जीवन में सुख, शांति की कामना की।

 

वाराणसी से आए शंख वादक रामजनम योगी ने लगातार 20 मिनट तक शंख ध्वनि कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। वहीं, भारत रत्न से सम्मानित शहनाई सम्राट बिस्मिल्लाह खान के प्रपौत्र द्वारा प्रस्तुत शहनाई की मधुर धुनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिकता और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला।

 

कार्यक्रम के आयोजक रामप्रवेश मिश्रा ने बताया कि मां बगलामुखी जयंती वैशाख शुक्ल अष्टमी को मनाई जाती है, जिसे देवी के अवतरण दिवस के रूप में जाना जाता है। इस दिन व्रत, हवन और विशेष पूजा-अर्चना करने से भक्तों को भय, शत्रु बाधा और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। मां बगलामुखी को स्तंभन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है, जो अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और उनके शत्रुओं का नाश करती हैं।

 

पूजा के दौरान पीले रंग की सामग्री और वस्त्रों का विशेष महत्व रहा, क्योंकि देवी का स्वरूप स्वर्ण के समान पीला बताया गया है। इस कारण साधकों ने पीले वस्त्र धारण कर पूजा में भाग लिया। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने देर रात तक भक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजन मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमरीश मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, धनंजय मिश्रा, सज्जानानंद मिश्रा, विजयशंकर दुबे, जयशंकर दुबे, काशीनाथ मिश्रा, शिवपूजन तिवारी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Back to top button