चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli News: आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल पर मरीज से वसूली और शव रोकने का आरोप, परिजनों ने DM और SP से की शिकायत

 

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित आयुष हेल्थ केयर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बिहार के कैमूर जिले के निवासी एक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड के बावजूद इलाज के नाम पर उनसे हजारों रुपये वसूले और मरीज की मृत्यु के बाद शव देने से पहले और रुपये मांगे। पीड़ित परिवार ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चंदौली को हलफनामा युक्त शिकायती पत्र सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये है मामला

शिकायतकर्ता मनीष कुमार पुत्र सुग्रीव सिंह, निवासी ग्राम कुनी, थाना कुनी (कैमूर, बिहार) ने बताया कि उनकी बहन प्रियंका कुमारी (उम्र लगभग 16 वर्ष) को गंभीर स्थिति में 23 अगस्त 2025 को आयुष हेल्थ केयर अस्पताल, अलीनगर में भर्ती कराया गया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले कहा कि आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होगा और इलाज के लिए ₹35,000 नकद की मांग की। मजबूरी में परिजनों ने रुपये दिए। इसके बाद लगातार इलाज के नाम पर ₹8,600, फिर ₹26,000, फिर ₹9,000 और मोबाइल से ₹4,000 तक वसूले गए। यहां तक कि 24 अगस्त को ₹5,000 और 25 अगस्त को ₹44,100 रुपये और जमा कराने को कहा गया।

परिजनों का आरोप

  • मरीज की हालत गंभीर होने पर भी अस्पताल ने इलाज के बजाय पैसे की मांग की।
  • इलाज में लापरवाही बरतते हुए धन के लालच में मरीज को रेफर नहीं किया।
  • 25 अगस्त को शाम 5:50 बजे मरीज की मृत्यु हो गई।
  • शव देने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने फिर ₹44,100 रुपये की मांग की और कहा कि पैसे नहीं दिए तो शव गंगा में फेंक दिया जाएगा।

परिजनों की मांग

पीड़ित परिवार ने अस्पताल के डायरेक्टर और संबंधित डॉक्टर पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और लापरवाही से मृत्यु का कारण बनने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि अस्पताल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज से सच्चाई सामने आ सकती है।गरीब परिवार ने डीएम और पुलिस अधीक्षक चंदौली से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


 

Back to top button