चंदौलीराजनीति

Chandauli News : भाभी की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भभौरा गांव में लगा रहा भाजपा नेताओं का जमावड़ा, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

तरुण भार्गव

चंदौली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाभी के तेरहवीं में शामिल होने के लिए शनिवार को अपने पैतृक गांव भभौरा पहुंचे। दिवंगत की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिले के लाल व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को देखने के लिए ग्रामवासियों समेत आसपास के क्षेत्रों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। साथ ही भाजपा नेताओं का भी जमावड़ा लगा रहा। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

rajnath singh

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य भाजपा नेता व मंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भभौरा गांव पहुंचे। प्रदेश के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्षामंत्री निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से अपने पैतृक आवास पहुंचे। वहीं राजनाथ के पुत्र व विधायक पंकज सिंह सहित अन्य परिवार के अन्य लोग पहले ही पहुंच चुके थे। उपस्थित भीड़ राजनाथ सिंह की एक झलक पाने को बेकरार दिखी। भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

rajnath singh

जिलाधिकारी ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पैतृक आवास के आसपास छतों पर पुलिस के जवानों की सुरक्षा के लिहाज से ड्यूटी लगाई गई थी। वही गांव में जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मियों की तैनाती दिखी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भाभी का अभी कुछ दिनों पूर्व इलाज के दौरान बीएचयू हॉस्पिटल में निधन हो गया था। उनकी तेरहवीं शनिवार को थी। इसमें सम्मिलित होने के लिए रक्षामंत्री अपने पैतृक गांव पहुंचे।

Back to top button
error: Content is protected !!