
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर वनदेवी मार्ग स्थित नहर में शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव का ऊपरी हिस्सा क्षत विक्षत अवस्था में था, जिसे देखकर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। शव विक्षत अवस्था में था। धड़ और दोनों हाथ गायब थे। ग्रामीणों का अनुमान है कि शव नहर में किसी अन्य स्थान से बहकर यहां पहुंचा होगा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।