चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

जानिए वाराणसी के नए डीएम एस राजलिंगम के बारे में, कौशलराज शर्मा प्रयागराज के मंडलायुक्त बनाए गए  

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें प्रयागराज मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं अब तक कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

S Rajlingam

शासन स्तर से प्रदेश के 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। बनारस के 57वें जिलाधिकारी के रूप में 2019 नवंबर से तैनात रहे कौशलराज शर्मा का नाम भी तबादला वाली लिस्ट में शामिल है। कौशलराज शर्मा को उनकी बेहतर कार्यप्रणाली के लिए याद किया जाएगा। हाल ही में उन्हें दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम एक्सिलेंस अवार्ड मिला। कोरोना काल में सूझबूझ के साथ काम किया। इससे वाराणसी में हालात काबू में रहे। वाराणसी के नए जिलाधिकारी बने एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। मूलरुप से तमिलनाडु के तिरुनावेली के रहने वाले राजलिंगम ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इससे पहले बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरैया में डीएम, लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के अलावा सोनभद्र और कुशनीगर में डीएम रह चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!