क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: डकैती से जुड़ा गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर अभय उर्फ मजारिया गिरफ्तार, 38 बोर की रिवॉल्वर और iPhone बरामद

चंदौली। बलुआ पुलिस ने रविवार को डकैती से जुड़े एक कुख्यात गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अभय उर्फ मजारिया पुत्र रमेश निवासी ग्राम फुलवरिया कैथा, थाना बलुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर 38 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक iPhone बरामद किया है। अभय डेरवा निवासी चर्चित अभिषेक सिंह के साथ मारपीट की घटना में भी शामिल था। इसके कई साथी पहले ही जेल जा चुके हैं।

बलुआ पुलिस ने रविवार की शाम लक्ष्मणगढ़ पुलिया, ग्राम लक्ष्मणगढ़ के पास अभय को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध रिवॉल्वर और कारतूस बरामद हुए। इस पर थाना बलुआ में मुकदमा संख्या 255/2025, धारा 7/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन वारदातों में शामिल रहा है और उसके गिरोह के बाकी सदस्य कहां सक्रिय हैं।

पूछताछ में कबूला अपराध

गिरफ्तार आरोपी अभय ने पूछताछ में बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सरगना है और थाना बलुआ का हिस्ट्रीशीटर मजारिया नंबर-67A है। उसने बताया कि वह यह रिवॉल्वर लोगों में धाक जमाने और डर पैदा करने के लिए रखता है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

  1. मुकदमा संख्या 255/2025, धारा 7/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट, थाना बलुआ
  2. मुकदमा संख्या 226/2025, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना बलुआ
  3. मुकदमा संख्या 232/2024, धारा 310(2)/311/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना बलुआ
  4. मुकदमा संख्या 230/2018, धारा 147/323/504/506 IPC, थाना बलुआ

गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उ0नि0 सतीश चन्द्र सिंह, उ0नि0 विनोद कुमार सिंह, हे0का0 जलभरत यादव, हे0का0 दीपचन्द्र गिरी, का0 रोहित यादव और का0 अनुज कुमार वर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

 

Back to top button