ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बीएड की परीक्षा में पकड़ाए 21 नकलची, आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने पकड़ा

चंदौली। जिले में चल रही बीएड की परीक्षा के दौरान मंगलवार को 21 नकलची पकड़े गए। आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने सेंटर पर छापेमारी के दौरान उन्हें पकड़ा। यमुना देवी महाविद्यालय में 19 और स्वामी शरण महाविद्यालय के 2 परीक्षार्थी नकल करते मिले। इस पर उन्हें परीक्षा से रिस्टिकेट कर दिया गया। उड़ाका दल की कार्रवाई से परीक्षार्थियों में खलबली मची रही।

 

केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सकलडीहा डिग्री कालेज को स्नातक, स्नातकोत्तर और बी.एड. परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया गया है। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान यमुना देवी महाविद्यालय बलुआ और यमुना देवी महिला महाविद्यालय बढ़वलडीह, स्वामी शरण महाविद्यालय कमालपुर और सकलडीहा पीजी कॉलेज में परीक्षा चल रही थी।

 

आंतरिक उड़ाका दल की टीमों ने परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। इस दौरान यमुना देवी महाविद्यालय में 19 और स्वामी शरण महाविद्यालय में 2 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की शुचिता को किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने दिया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन की मंशा और विश्वविद्यालय परीक्षानियमावली के अनुरूप ही परीक्षाओं का संचालन सुनिश्चित कर रहा है। नकल जैसे अनैतिक कृत्यों को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि महाविद्यालय की गरिमा बनी रहे। परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी हो।

 

Back to top button
error: Content is protected !!