चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों की पुलिस के साथ हुई नोक झोंक, बलपूर्वक किया गिरफ़्तार

चंदौली।  नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया मामले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी दफ्तर घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई। पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि न्यायालय ने भाजपा सरकार की बदनियती को बे नक़ाब कर दिया है। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सरकार देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व विपक्ष के नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी को फंसाकर पूरे देश की राजनीति को विपक्ष विहीन करना चाहते थे, लेकिन न्यायालय ने अपने निर्णय में दूध का दूध व पानी का पानी कर दिया है जो भाजपा सरकार के गाल पर ज़ोरदार तमाचा है।
ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी व उसके नेताओं के ख़िलाफ़ राजनीतिक प्रतिशोध व बदले की भावना से ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कार्यवाही की जा रही है, जो आज पूरे देश के सामने बे नक़ाब हो गई है।भाजपा सरकार द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध दुर्भावना से ग्रसित होकर यंग इंडिया मामले को लेकर ED की कार्यवाही की गई जिसका मामला न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय ने इस मामले में अपना फ़ैसला देते हुए कार्यवाही को अवैध व दुर्भावना से ग्रसित पाया है।

शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, मधु राय , गंगा प्रसाद, सतीश बिंद, रामा नंद यादव मुनीर खान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा, राधेश्याम यदुवंशी आदि ने गिरफ्तारी दी। संचालन प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!