
वाराणसी। कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव का कॉरीडोर के रूप में विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। शासन का मानना है इस स्थल के विकास से यहां हर तरह के पर्यटकों को खींचा जा सकता है।
पर्यटन के रूप में विकसित होने से न सिर्फ मारकण्डेय महादेव, बल्कि पूरे इलाके का विकास होगा। ऐसे में इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। अनुमोदन मिलने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी। इस आध्यात्मिक स्थल का न सिर्फ कॉरिडोर के रुप में विकास की योजना है, बल्कि यहां के लिए तमाम सुविधाओं पर भी विचार मंथन चल रहा है।
मंदिर के पास पार्क और सुंदरीकरण से इसका लुक बदलने की तैयारी है। मंदिर के आस पास अवैध अतिक्रमण को हटाने की भी तैयारी चल रही है। हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी मौके का मुआयना करने गए थें। अतिक्रमण हटवाने को लेकर उन्होंने दिशा निर्देश भी दिये थें। उन्होंने मंदिर की जमीन के चिन्हांकन का निर्देश दिया था।