fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं नियुक्त है सफाईकर्मी, नालियां चोक, गंदगी का बोलबाला, संक्रमण का खतरा

चंदौली। चहनियां ब्लॉक के रौना गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांव में पिछले डेढ़ साल से कोई भी सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है, जिससे नालियों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अब तक किसी नए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है। गंदगी के चलते गांव में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

 

गांव की आबादी 800 से अधिक है और यह गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित है। बारिश के बाद जब गंगा का जलस्तर घटता है तो तट पर काफी मात्रा में कचरा और कीचड़ जमा हो जाता है। सफाई कर्मचारी न होने से ग्रामीणों को खुद ही सफाई का जिम्मा उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले तैनात सफाईकर्मी कमलेश यादव का करीब डेढ़ साल पहले स्थानांतरण हो गया था, लेकिन उनके स्थान पर किसी की भी तैनाती नहीं की गई। नतीजतन, गांव के गलियों, चौराहों और नालियों में गंदगी फैल रही है, जिससे मच्छर और दुर्गंध की समस्या गंभीर होती जा रही है।

 

ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी से जल्द से जल्द सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

Back to top button