चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli News: कक्षा 8 की छात्रा आकांक्षा बनीं एक दिन की बेसिक शिक्षा अधिकारी, छात्राओं के लिए खेलकूद का समय निर्धारित

चंदौली।  मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहन और सशक्त बनाने की पहल के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (सदर) की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी आकांक्षा मौर्य को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) का दायित्व सौंपा गया।

बीएसए बनी आकांक्षा ने पदभार ग्रहण करते ही कार्यालय का निरीक्षण किया और स्टाफ मीटिंग की। समीक्षा बैठक में उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। उनके निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद हेतु समय निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।

वर्तमान बीएसए सचिन कुमार ने मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा, संरक्षण और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। उन्होंने छात्रा के सुझावों को विद्यालयों में लागू करने की बात भी कही।

Back to top button