क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मानसनगर रावण दहन के दौरान मारपीट, दुर्गा पूजा कमेटियों ने किया विसर्जन रोकने का ऐलान

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर में रावण दहन के दौरान हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मसाला डोसा और चाट खाने के बाद  पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई कर दी और गल्ले से रुपये लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से भी मारपीट की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों दुकानदार युवकों को राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया गया है।

घटना से आहत होकर मुगलसराय की आधा दर्जन दुर्गा पूजा कमेटियों ने पट्ट बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए ऐलान किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button