चंदौली । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, CDS, SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय नियामताबाद में शुरू हो गई है।जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पाठ्यक्रम को अनुभवी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में पूरा किया जाएगा और समय-समय पर जिला स्तर के अधिकारियों से मार्गदर्शन तथा मूल्यांकन कराया जाएगा।
ये हैं सुविधाएं
– स्मार्ट बोर्ड, लाइब्रेरी, नियमित टेस्ट और डाउट क्लियरिंग सेशन के साथ मूल्यांकन।
– पाठ्यक्रम का पूर्ण समन्वय अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा।
– अतिरिक्त मार्गदर्शन और सुविधाओं का प्रावधान।
इच्छुक अभ्यर्थी नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 7459066767, 9264940408 पर संपर्क कर सकते हैं।

