
चंदौली। सोशल मीडिया पर नौगढ़ तहसील का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति खाद न मिलने का आरोप लगाते हुए पेड़ पर चढ़कर हंगामा करता दिखा। मामले की जांच में सच्चाई सामने आई कि उक्त व्यक्ति मनोहर मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। उसके परिजनों ने स्पष्ट किया कि समय-समय पर पर्याप्त मात्रा में सहकारी समिति से खाद मिलती रहती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस खबर को ट्वीट कर सरकार को घेरा था
एआर कोऑपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि वीडियो में किया गया दावा भ्रामक और निराधार है। जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। वर्तमान में चंदौली में 950 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। साथ ही जिले में यूरिया 9600 मैट्रिक टन, डीएपी 2327 मैट्रिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 622 मैट्रिक टन, एनपीकेएस 2376 मैट्रिक टन और एसएसपी 7386 मैट्रिक टन का भंडारण सुनिश्चित है।
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि खाद से संबंधित कोई भी समस्या हो तो किसान मोबाइल नंबर 98395 21236 और 78398 82312 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। उनकी शिकायत का त्वरित समाधान किया जाएगा।