ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चकिया की बेटी डॉ. वर्तिका साहू का एसजीपीजीआई लखनऊ में एमडी पैथोलॉजी पाठयक्रम में चयन

चंदौली। चकिया नगर की होनहार बेटी डॉ. वर्तिका साहू ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में एमडी पैथोलॉजी पाठ्यक्रम में चयनित होकर परिवार को गौरवान्वित किया है। डॉ. वर्तिका ने 2025 में बड़ोदरा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। उनकी बड़ी बहन हर्षिता भी एमबीबीएस के फाइनल ईयर में अध्ययनरत हैं। डॉ. वर्तिका के पिता गौरी शंकर साहू लघु सिंचाई विभाग, सोनभद्र से अधिशासी अभियंता पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बेटी के चयन की सूचना मिलते ही परिवारजनों और मोहल्ले के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।

अपनी सफलता पर डॉ. वर्तिका ने कहा, “यह उपलब्धि मेरे माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सहयोग का परिणाम है। मेरा सपना है कि चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज की सेवा करूं।”
वहीं पिता इंजी. गौरी शंकर साहू ने भावुक होकर कहा, “बेटियों की सफलता से बड़ा कोई गर्व नहीं। हमने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और आज उसका परिणाम सामने है।”

बधाई देने वालों में मां आद्या साहू, उर्मिला गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, कंचन गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, पत्रकार प्रशांत कुमार, वेद प्रकाश, रुद्र प्रकाश गुप्ता, ईशान साहू, जेई अभिषेक गुप्ता, प्रमिला, स्मिता, आकांक्षा, मेडिकल की छात्रा हर्षिता, भवानी शंकर, रत्ना गुप्ता, ज्योति, वर्षा सहित अनेक लोग शामिल रहे। सभी ने डॉ. वर्तिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Back to top button
error: Content is protected !!