
चंदौली। चकिया तहसील का एक लेखपाल अनिल सोनकर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो में वह साफ़ तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि “काम के बदले 1500 रुपये तय हुए थे, और आप सिर्फ 1200 रुपये दे रहे हैं।” रुपये पूरे न मिलने पर उसने सामने वाले व्यक्ति को गांव का ब्रोकर तक कह डाला।
गांव वालों का आरोप है कि तहसील प्रशासन की मिलीभगत से ही ऐसे लेखपाल खुलेआम घूसखोरी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पैसे पूरे न मिलने पर उन्हें बार-बार तहसील का चक्कर लगवाया जाता है।
मामला तूल पकड़ने के बाद चकिया तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध रिपोर्ट उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को भेज दी गई है और निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।