ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : वाराणसी में सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन, जेएस पब्लिक स्कूल ने जीते दो गोल्ड मेडल

वाराणसी। वाराणसी पब्लिक स्कूल, लोहता में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन 28 जुलाई को भव्य आयोजन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 और अंडर-17 बाल वर्ग में हुए इस टूर्नामेंट में जिले के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ। पहले ही दिन जेएस पब्लिक स्कूल की टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाते हुए टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया। अंडर-14 वर्ग में आशीष कुमार, प्रियांशु कुमार, शौर्य प्रताप सिंह, अनुराग बिंद, अभय गुप्ता, धनराज बिंद, आदित्य पटेल, आदर्श सिंह मौर्य व अर्णव सिंह मौर्य ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने पहले राउंड में सनबीम स्कूल मुगलसराय को 9-1 से हराया। दूसरे दिन सेमीफाइनल में सनबीम बलिया को 2-1 से परास्त किया और अंततः फाइनल में ऊषा पब्लिक स्कूल बीवान को 13-4 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

 

वहीं अंडर-17 वर्ग में लकी यादव, आरव मौर्य, शौर्य मौर्य, शौर्यम पाल धनागर, आर्यन मौर्य, प्रिंस कुमार, विशाल बिंद और आदर्श तिवारी की टीम ने कड़ी टक्कर दी। पहले राउंड में काशीदीन हाई स्कूल झारखंड को 6-5 से हराया, फिर आरके विद्या मंदिर देवघर को 10-8 से परास्त किया। सेमीफाइनल में सिल्वर बिल्स स्कूल चकिया को 5-1 से हराने के बाद फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

 

समापन समारोह में विधायक सुशील सिंह इंडियन हैंडबॉल कोच तौहीद खान तथा वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित पांडे उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार व गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। जेएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. विधुभूषण सिंह और प्रबंधक रजनीश सिंह ने विजयी छात्रों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व जताया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!