
चंदौली। जिले के इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के मौके पर घर लौटे युवक को ऐसा सदमा लगा कि वह दरवाजे पर ही बेहोश हो गया। गुजरात में नौकरी कर रहा युवक होली पर घरवालों को बिना बताए सरप्राइज देने के इरादे से पहुंचा, लेकिन घर के अंदर पत्नी को दूसरे पुरुष के साथ आपत्तिजनक हाल में देखकर उसके होश उड़ गए। ऐसा सदमा लगा कि बेहोश हो गया। पति ने पुलिस से शिकायत की है।
युवक ने ट्रेन का टिकट किसी तरह बुक कराया और रास्ते में पत्नी के लिए साड़ी, बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई भी खरीदी। वह बेहद उत्साहित था कि घर पहुंचकर पत्नी और बच्चों को खुश करेगा। लेकिन जब वह घर की चौखट पर कदम रखा तो उसकी सारी खुशियां पलभर में बिखर गईं। उसने पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देख वह गश खाकर वहीं गिर पड़ा।
कुछ देर बाद जब उसे होश आया, तो उसने तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से की। युवक ने पुलिस को बताया कि वह सालभर से मेहनत कर पैसे भेजता था ताकि पत्नी और बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो। लेकिन घर आकर जो देखा, उसने उसे पूरी तरह से तोड़ दिया। इलिया थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

