
चंदौली। इंस्पेक्टर बनकर धमकी देने के मामले में अमोघपुर ग्राम प्रधान सुनील चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रधान ने अलीनगर निवासी हरिश्चंद्र चौहान को फोन कर खुद को अलीनगर इंस्पेक्टर बताते हुए जमीन पर दोबारा न जाने की चेतावनी दी थी।
इसका ऑडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। हालांकि ग्राम प्रधान भागते हुए थाने पहुंचे और अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि कुछ करीबी लोगों के कहने पर उन्होंने ऐसा किया ताकि हरिश्चंद्र अपनी जमीन न बेच सके। प्रधान ने दावा किया कि उनकी मंशा गलत नहीं थी और यह सब साजिश के तहत वायरल किया गया है। लेकिन प्रधान को पुलिस की माफी नहीं मिल सकी।
एसपी आदित्य लांघे ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी थी। सीओ ने बताया कि हरिश्चंद्र चौहान की तहरीर पर अलीनगर थाने में प्रधान सुनील चौहान के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।