fbpx
चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

Chandauli news: अंतिम दिन अध्यक्ष व सभासद पद के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन, भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री, विधायक बने सारथी

चंदौली। निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए। सदर तहसील में नगर पंचायत चंदौली और सैयदराजा के प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावकों के साथ आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आठ नामांकन
नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, आप, कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश सिंह, आम आदमी पार्टी से रत्ना सिंह, कांग्रेस से मनोज सिंह और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से संजय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विवेक, भरत, धर्मजीत और बृजेश यादव ने नामांकन किया। सभासद पद के लिए उम्मीदवारों ने आरओ नगेंद्र कुमार मौर्य के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। कुल 36 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी जी के नेतृत्व में भाजपा अपना परचम अवश्य फहराएगी।

सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन
सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा भाजपा आप प्रत्याशियों ने नामांकन किया वही सभासद के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मात्र तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें सपा के मजीदून आम आदमी पार्टी से पुष्पा और भारतीय जनता पार्टी से रीता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ओमप्रकाश सिंह के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री व विधायक
नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह जुलूस निकालकर नामांकन स्थल पहुंच अपना नामांकन किया। केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय और विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे। विधायक खुद गाड़ी चलाकर नामांकन स्थल तक पहुंचे। वाहन पर प्रत्याशी ओपी सिंह और केंद्रीय मंत्री बैठे थे। इस दौरान प्रभारी मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, डा. केएन पांडेय, संतोष तिवारी, शशि शंकर सिंह, रतन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा जिले की सभी चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। प्रयागराज घटना पर कहा कि इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच बैठाई है। दो महीने में इसकी रिपोर्ट आएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!