
चंदौली। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। शहाबगंज थाना क्षेत्र के तीयरा गांव के पास गोवंशों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और नहर से बोलेरो को निकालने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। सुबह टहलने वाले कई लोग बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार तस्कर की तलाश की जा रही है।