चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ब्लॉक कार्यालय में बैठक के दौरान गश खाकर गिरा बीएलओ, अस्पताल में भर्ती, अधिकारियों से हुई थी बहस

चंदौली। विकासखंड कार्यालय चकिया के सभागार में सोमवार को बीएलओ की बैठक के दौरान बीएलओ गश खाकर गिर पड़ा। बताया जा रहा की अधिकारियों की उससे बहस भी हुई थी। लापरवाही पर उसे फटकार भी लगी जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और बीडीओ की मौजूदगी में ब्लॉक सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान लापरवाही को लेकर अधिकारियों द्वारा सख्ती बरती जा रही थी। इसी बीच बीएलओ डुहीसुही निवासी ओम प्रकाश (48 वर्ष) जो शिक्षा मित्र हैं गश खाकर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश ने बैठक के दौरान कहा था कि वह दबाव में काम नहीं करेंगे। इस टिप्पणी पर अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए।

उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से सभागार में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Back to top button