ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शिविर में आंखों की हुई जांच, संजय सिंह बोले-बेबस, बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना ही सबसे बड़ा उद्देश्य

चंदौली। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आरके नेत्रालय की ओर से शहाबगंज के सेमरा में निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों के आंखों की जांच की। उन्हें दवा व उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

 

इस अवसर पर संस्था से जुड़े संजय सिंह ने कहा कि संस्था गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है। बेबस व बेसहारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हम सभी का उद्देश्य है। संस्था के कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी ने कहा कि सदस्यों के उदार सहयोग से हम बच्चों, युवाओं और महिलाओं, बल्कि बुजुर्गों और विशेष रूप से आर्थिक गरीबी झेल रहे लोगों की भी मदद करते हैं, जो अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं। हमारा प्रयास उन चेहरों पर मुस्कान बिखेरना हैं, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। शिविर में 1046 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान राजेश सिंह रिंकू, कन्हैयालाल गुप्ता, डा.अमरेश उपाध्याय, डा.शहजाद,  सुमंत कुमार मौर्य, धर्मेंद्र साहनी,  मोछू, रिंकू विश्वकर्मा,  सन्नी चौहान, रामकुमार बाबा,  तसलीम,  मोनू,  नंदलाल, अरविंद सिंह आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!