क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

कर्ज से परेशान दुकानदार ने फांसी लगाकर दे दी जान, पड़ाव पर लगाता था दुकान, शव को श्मशान से उठा लाई पुलिस

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद निवासी 50 वर्षीय दुकानदार ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुनील यादव की पड़ाव चौराहे पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान थी। रात लगभग दो बजे जब सुनील का पुत्र सुमित अपनी दुकान बंद करके घर पहुंचा, तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था। बहुत प्रयास करने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो दीवार फांदकर घर के भीतर दाखिल हुआ। पिता को घर में पंखे के सहारे फंदे से लटकता देखा तो सन्न रह गया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बिना पुलिस को सूचना दिए ही दाह संस्कार हेतु ले गए। जहां चिता को अग्नि लगने से पहले ही स्थानीय निवासियों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!