fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख का गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। कंदवा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 127 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

थानाध्यक्ष कंदवा प्रियंका सिंह और स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में बरहनी बैरियर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सोनभद्र से एक मैजिक वाहन (CG10AG1677) में गांजा लादकर सैयदराजा होते हुए जमानिया की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और दो तस्करों अर्जुन कुमार (22 वर्ष) और चंदन कुमार (23 वर्ष), निवासी भोजपुर, बिहार को गिरफ्तार किया।

 

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखे तीन तेल के ड्रमों से कुल 121 पैकेटों में भरा 127 किलो गांजा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह गांजा सोनभद्र से लादकर जमानिया होते हुए गाजीपुर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में थाना कंदवा में मुकदमा संख्या 68/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

Back to top button