
चंदौली। चकिया ब्लॉक के करेमुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत भैसही गांव स्थित दुर्गा जी मंदिर परिसर में टीन शेड और सीसी फर्श निर्माण कार्य का लोकार्पण रविवार को भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। यह कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव के प्रयासों से संपन्न हुआ है। लोकार्पण समारोह में विधायक कैलाश खरवार आचार्य और ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र पंचायत सदस्य शीतल कुमार पटवा द्वारा अतिथियों के पारंपरिक स्वागत एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर ग्रामवासियों की भारी भीड़ जुटी, जिन्होंने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की। विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि यह कार्य न केवल मंदिर परिसर की साज-सज्जा को बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीणों को धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में भी सुविधा होगी। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्य जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदार सोच और समर्पण का परिणाम हैं।
ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव ने जानकारी दी कि यह कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य शीतल कुमार पटवा के आग्रह पर कराया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि ग्रामवासियों का सहयोग इसी प्रकार बना रहा तो भविष्य में भैसही गांव को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि करेमुआ पंचायत के सभी गांवों में चरणबद्ध तरीके से विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर BDC प्रतिनिधि कुंवरजीत पटेल, आशीष पाठक, संदीप (BDC) सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों ने चकिया क्षेत्र को समग्र विकास की दिशा में अग्रसर करने की प्रतिबद्धता दोहराई।