ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बियर की दुकान पर ओवर-रेटिंग का आरोप, 10 से 20 रुपए की अतिरिक्त वसूली, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित बियर की दुकान पर लंबे समय से ग्राहकों से अधिक पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान पर तैनात सेल्समैन प्रत्येक बियर की बोतल पर 10 से 20 रुपये तक अतिरिक्त वसूली करता है। विरोध करने पर भी ग्राहकों की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

गांव के सरोज, मंशा राम, खरपत, नखडू और पांडू सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बियर की बोतलें प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बेची जा रही हैं। सोमवार की शाम को भी एक ग्राहक बुद्ध से 130 रुपये की बोतल के बदले 140 रुपये वसूले गए। जब बुद्ध ने प्रिंट रेट दिखाकर आपत्ति जताई तो सेल्समैन ने साफ कहा कि यहां बियर 140 या 150 रुपये में ही मिलेगी।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि लंबे समय से ओवर-रेटिंग जारी है। शिकायतें करने के बावजूद न तो दुकान संचालक पर कार्रवाई हुई और न ही विभागीय जांच कराई गई। ग्राहक बुद्ध ने मीडिया को बताया कि खुलेआम अतिरिक्त वसूली की जा रही है और लोगों को मजबूरी में ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ रहा है।

इस संबंध में जब चकिया कोतवाली के इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें पहले नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत को गंभीरता से लेकर आबकारी विभाग को सूचित किया जाएगा और जांच कराई जाएगी। संपर्क की कोशिश के बावजूद आबकारी इंस्पेक्टर से बात नहीं हो सकी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। लोगों ने जिला प्रशासन से दुकान की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button