fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में बेहतरीन काम का इनाम, डाककर्मियों को किया गया सम्मानित

चंदौली। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को रविवार को वाराणसी के प्रधान डाकघर, विशेश्वरगंज में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक राजीव कुमार ने की। समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपडाकघर के डाक सहायक एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव दिनेश तिवारी समेत अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपडाकघर के डाक सहायक एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव दिनेश तिवारी को डाक जीवन बीमा और आधार संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभागीय कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण डाक सेवकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने डाक सेवाओं के विभिन्न क्षेत्रों—जैसे डाक जीवन बीमा, आधार नामांकन, स्पीड पोस्ट और अन्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अलावा चंदौली जनपद के उप डाकपाल रमेश पांडेय, काशीनाथ तिवारी, श्रवण कुमार, स्मित तिवारी और प्रभाकर सिंह को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर प्रवर डाकपाल राजीव श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक (नगर उपमंडल) लव कुमार शुक्ला, डाक निरीक्षक अंगद यादव समेत वाराणसी पूर्व मंडल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button