ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किसानों को परेशान कर रहा जिला प्रशासन, पूर्व विधायक ने लगाए आरोप, बोले, गेहूं लदी गाड़ियों को पकड़कर जबरन क्रय केंद्रों पर भेज रहे अफसर

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को जिला प्रशासन पर किसानों के साथ दोहरा रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को जबरन गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए विवश कर रहा है, जबकि व्यापारी और दलाल बेधड़क अपना व्यापार कर रहे हैं।

 

पूर्व विधायक ने कहा कि किसान इस समय खुले बाजार में अपनी फसल बेचकर बेहतर मूल्य प्राप्त करना चाह रहे हैं, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके, लेकिन अधिकारियों की ओर से किसानों की गेहूं लदी गाड़ियों को रोककर उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे अपनी उपज क्रय केंद्रों पर ही बेचें। इसके उलट दलालों और व्यापारियों की गाड़ियां बेधड़क चल रही हैं और उन्हें कोई रोक-टोक नहीं की जा रही है।

 

मनोज सिंह डब्लू ने यह भी बताया कि बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि किसान नीरज सिंह की गेहूं लदी गाड़ी को अधिकारियों ने जबरन रोक लिया है। सूचना मिलने पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकारी वहां से जा चुके थे। किसान ने उन्हें बताया कि अधिकारियों ने 100 बोरे गेहूं क्रय केंद्र पर डिलिवर करने के लिए कहा था।

 

पूर्व विधायक ने किसानों से अपील की है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी उनकी गाड़ी रोकता है या दबाव बनाता है, तो इसकी सूचना तुरंत दें और मौके की वीडियो बनाएं, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सवाल उठाया कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं जब किसान बाजार में अच्छा दाम मिलने पर अपनी फसल बेचना चाहता है, तो उसे रोका जा रहा है। यह किसानों के अधिकारों का हनन है।

 

किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन के इस रवैये के पीछे अधिकारियों की मिलीभगत है, जो दलालों से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें छूट दे रहे हैं। वहीं किसान, जिनके घरों में शादी-ब्याह जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, वे अपनी फसल बेचकर धन जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!