
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात अज्ञात वाहन से ऑटो चालक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
रेवसा गांव निवासी नीरज गुप्ता 30 वर्ष ऑटो चलाता था। सोमवार की रात पचफेड़वा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सरिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी सदमे में है। मृतक इकलौता पुत्र था।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।